जांजगीर-चांपा : आकस्मिक मृत्यु के 09 प्रकरणों में 36 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत
जांजगीर चांपा कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 09 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 36 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है। जिले की तहसील डभरा के ग्राम कलमा के श्री देव कुमार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती ग्रहण बाई, ग्राम खरकेना के श्रीमती राजकुमारी सिदार की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पति श्री लखनलाल सिदार, ग्राम छुछुभांठा के श्रीमती रोहनी बाई की अग्निदुर्घटना से मृत्यु होने पर उनके पति श्री विजय कुमार, तहसील जांजगीर के ग्राम बसंतपुर के श्री शरद कुमार यादव की की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती भारती यादव, तहसील पामगढ़ के ग्राम बारगांव के श्री फिरतू राम वानी की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती रदुतिया बाई, तहसील बाराद्वार के ग्राम कुधरीटार के श्री देवेश प्रताप की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती सरस्वती, तहसील जैजैपुर के ग्राम हसौद के श्रीमती अमृत बाई की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पति श्री समारू राम, तहसील मालखरौदा के ग्राम फगुरम के श्री सुभाष जोशी की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती सुखमत बाई और तहसील मुख्यालय चन्द्रपर की सुश्री अंजली देवांगन की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री चुड़ामणी देवांगन को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।