नशे का काले कारोबार 450 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…

नशे का काले कारोबार 450 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…

sitinews24श्रीगंगानगर. राजस्थान के श्रीगंगानगर में नशे के काले कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. यहां की सदर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए दो युवकों को 450 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पहली कार्रवाई एसएसबी रोड पर की गई, जहां जगजीत सिंह नाम के तस्कर के पास से 300 ग्राम अफीम बरामद की गई.

वहीं, दूसरी कार्रवाई अबोहर बाइपास पर की गई, जहां विपिन गोयल नाम के युवक के पास से 150 ग्राम अफीम बरामद हुई. पुलिस ने दोनों तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

सदर पुलिस पुलिस के द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दो अफीम सप्लायर को गिरफ्तार किया है. सब-इंस्पेक्ट बाबू सिंह ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान नाथावाला कालूवाला बाइपास पर बीएसएफ रोड स्थित टी पॉइंट के सामने केसरी सिंह पुर थाना क्षेत्र के गांव 48GG श्रीनगर के रहने वाले 30 वर्षीय जगजीत सिंह से पूछताछ की गई. उसकी तलाशी के दौरान  300 ग्राम अफीम बरामद की गई.

वहीं, दूसरी कार्रवाई में अबोहर बाइपास रोड पर नाथांवाला पुल की तरफ से चक 3E छोटी की गली नंबर 8 निवासी 35 वर्षीय विपिन गोयल को रोक कर पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 150 ग्राम अफीम बरामद की गई.

Author Profile

Pradeep manhar
Uncategorized