पामगढ़ विधायक पर उठे सवाल, प्रकाश अनंत बोले – विकास से बसपा का कोई वास्ता नहीं….

पामगढ़ विधायक पर उठे सवाल, प्रकाश अनंत बोले – विकास से बसपा का कोई वास्ता नहीं….

sitinews24 कॉंग्रेस कमेटी जांजगीर जिलाध्यक्ष (अनु जाति विभाग) हृदय अनंत ने पामगढ़ विधायक के द्वारा की जा रही अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे वर्तमान विधायक और बसपा की नाकामी का परिचायक बताया है।

उन्होंने आगे कहा कि अपने खिसकते जनाधार को बचाने के लिए यह एक चुनावी स्टंट मात्र है।बसपा केवल राजनीतिक ड्रामेबाजी कर जनता की सहानिभूति बटोरना चाहती है।

कांग्रेस सरकार माननीय मुख्यमंत्री जी क्षेत्र के विकास के नाम पर करोड़ो रूपये भेज रही है जिसे वर्तमान विधायक अपना नाम देकर झूठी वाहवाही लूट रही है।आज 4 साल तक धरना प्रदर्शन करने वाले कहा थे।

बसपा के लोग स्वयं विकास में अवरोध खड़ा करते है ,और अपनी अक्षमता को दबाने के लिए सरकार के खिलाफ उल्टा धरना देते है। कॉंग्रेस सरकार में प्रदेश में चहुओर विकास की गंगा बह रही है। आने वाले समय मे क्षेत्र की जनता विकास विरोधियों को सबक जरूर सिखाएगी।

Author Profile

Pradeep manhar
pamagrh