sitinews24 अगर आप भी ज्यादा पैसे कमाने का ऑप्शन देख रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप मोटा प्रॉफिट कमा सकते हैं. भारत में मिठाई का ट्रेंड हमेशा से ही रहा है और यहां पर हर गली में मिठाई की शॉप मिल जाती है. ऐसे में मिठाई की पैकिंग के लिए बॉक्स की भी जरूरत होती है… आप मिठाई के बॉक्स बनाने का बिजनेस शुरू करके अच्छी कमाई कर सकते हैं. मिठाई के बॉक्स की मार्केट में काफी डिमांड है.
मार्केट में है काफी डिमांड
भारत में मिठाई का बिजनेस काफी तेजी से बढ़ रहा है और यह सबको पसंद आती हैं. शादी, रीति रिवाजों, पार्टी में मिठाई की आवश्यकता बहुत ज्यादा होती है इसलिए भी इसका बिजनेस मार्केट भारत में बहुत बड़ा हैं. अगर देखा जाए तो मिठाई के डिब्बे का काम आज के समय में भी कम ही देखने को मिलता है और इसका कॉम्पटीशन भी कम देखने को मिलता है.
गत्ते की होगी जरूरत
आपको इसके लिए गत्ते की जरूरत होगी. मार्केट में अलग-अलग क्वालिटी और प्राइस के हिसाब से गत्ते उपलब्ध है परंतु आपको इसकी क्वालिटी पर भी ध्यान देना जरूरी है. आप अपने नजदीकी मार्केट से आसानी से 30 रुपये या फिर इससे भी कम के प्रति किलो के हिसाब से गत्ते को खरीद सकते हो और अपने इस बिजनेस को शुरू कर सकते हो.
मिठाई के बॉक्स मेकिंग बिजनेस की मार्केटिंग करें
आपको लोगो को अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा.अगर लोगों को आपके बिजनेस के बारे में पता नहीं होगा तो आपके पास बिजनेस से जुड़े हुए क्लाइंट नहीं आएंगे और आपको आर्डर नहीं मिलेगा आप हर एक पॉपुलर मिठाई की शॉप पर जा कर के खुद इसकी मार्केटिंग कर सकते हो. इसके अलावा आप चाहे तो बड़े-बड़े जगहों पर जहां पर लोगों का आना जाना हो, वहां पर छोटे या बड़े बैनर लगाएं और आप चाहे तो ऑनलाइन भी इसकी मार्केटिंग कर सकते हैं.
कमाई कितनी होगी
अगर आप 1 महीने में 100000 या फिर इससे अधिक स्वीट बॉक्स की डिलीवरी करते हो तो आप आराम से 25000 रुपये से लेकर 30000 रुपये के ऊपर की इनकम कर सकते हो और यही बिजनेस अधिक होने पर आपको कई गुना ज्यादा कमाई भी हो सकती हैं.
Author Profile
Latest entries
pamagrhFebruary 15, 2023पामगढ़ विधायक पर उठे सवाल, प्रकाश अनंत बोले – विकास से बसपा का कोई वास्ता नहीं….
UncategorizedFebruary 13, 202314 February इन 5 राशियों के वैलेंटाइन डे पर क्या कहते हैं आपके सितारे जान लें…
UncategorizedFebruary 13, 2023अगर मीठा खाने का हो रहा मन तो घर में बनाए झटपट जलेबी…
UncategorizedFebruary 13, 2023असम में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए घूमने का सही जगह…