90 के दशक में टार्जन गर्ल ने चुम्मा चुम्मा में मचा दिया था धमाल फिर भरना पड़ा हर्जाना..

90 के दशक में टार्जन गर्ल ने चुम्मा चुम्मा में मचा दिया था धमाल फिर भरना पड़ा हर्जाना..

sitinews24मुंबई: बॉलीवुड में टार्जन गर्ल के नाम से मशहूर किमी काटकर (Kimi Katkar) 90 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस हुआ करती थीं. बला की खूबसूरत, बिंदास, कटीले नैनों वाली किमी ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी तो नहीं खेली लेकिन यादगार जरूर रही. शोहरत की बुलंदियों पर किमी ने फिल्म इंडस्ट्री से नाता तोड़ लिया था. उनका कहना था कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ काम करने के बाद  करने के लिए क्या ही बचा था.

मॉडलिंग से फिल्मों में आईं किमी काटकर ने ‘पत्थर दिल’ फिल्म से डेब्यू किया लेकिन अपने जबरदस्त अंदाज से दर्शकों के दिलों को पिघला दिया. करीब 50 फिल्मों में काम करने वाली किमी को असली पहचान फिल्म ‘एडवेंचर ऑफ टार्जन’ फिल्म से मिली थी. हेमंत बिर्जे के साथ बोल्ड सीन की वजह से किमी रातों-रात टार्जन गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं.

‘जुम्मा चुम्मा’ से खूब मिली पॉपुलैरिटी
इसके अलावा किमी को लोग आज भी अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘हम’ की वजह से याद रखते हैं. अमिताभ और किमी पर फिल्माया गया इस फिल्म का गाना ‘जुम्मा चुम्मा’ जबरदस्त हिट हुआ था. 90 के दशक के लोग इस गाने पर खूब झूमे थे. हर गली-नुक्कड़ पर ये गाना बजता था और किमी के पॉपुलैरिटी का ग्राफ बढ़ गया था.करियर के पीक पर किमी काटकर ने साल 1992 में फिल्ममेकर और फोटोग्राफर शांतनु शौरी से शादी कर ली और बॉलीवुड को बाय-बाय कर दिया.

किमी को साइनिंग अमाउंट लौटाना पड़ा था
किमी के इस फैसले से फैंस को निराशा हुई लेकिन किमी को मलाल नहीं. साल 2009 में ‘हेराल्ड गोवा’ को दिए एक इंटरव्यू में किमी ने कहा था ‘मुझे लगता है मैंने सही समय पर इंडस्ट्री छोड़ा था. ‘हम’ में अमित (अमिताभ बच्चन) के साथ एक्टिंग करने के बाद मेरे पास और क्या बचा था करने के लिए ? मैं 17 साल से मॉडलिंग कर रही थी.10-11 साल लगातार काम करने के लिए मुझे सेटल होना था. हर कोई हैरान था. ‘हम’ के बाद मेरे पास अमित के साथ फिल्मों के ऑफर आने लगे थे लेकिन जब मैंने शांतनु को हां कहा तो इस चैप्टर को बंद कर दिया. इन फैक्ट अपने इस फैसले की वजह से मुझे बहुत सारी साइनिंग अमाउंट लौटानी पड़ी थी’.

Author Profile

Pradeep manhar
Uncategorized