sitinews24गुमला. एक युवती ने लातेहार के बालूमाथ थाना अंतर्गत पाल्ही गांव निवासी माइकल टोप्पो पर शादी का प्रलोभन देकर 3 साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. युवती ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया था. मामले में महिला एसआई पायल कुमारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस ने बालूमाथ थाना अंतर्गत पाल्ही गांव से माइकल टोप्पो को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया.
एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी ने बताया कि 2020 से युवती का प्रेम प्रसंग माइकल टोप्पो के साथ था. शादी को लेकर दोनों के घर वाले भी राजी थे. इस दौरान माइकल युवती को एक महीने अपने घर में रखा. जिसके बाद अपने साथ काम करने के लिए केरल ले गया. जहां 11 महीने तक दोनों साथ रहे.
जिसके बाद माइकल टोप्पो युवती से अलग रहने लगा और शादी की बात पर टालमटोल करने लगा. युवती ने बसिया थाना में माइकल के विरुद्ध केस दर्ज कराया. केस दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला एसआई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा लातेहार जिला के बालूमाथ थाना के पाल्ही गांव से माइकल टोप्पो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Author Profile
Latest entries
pamagrhFebruary 15, 2023पामगढ़ विधायक पर उठे सवाल, प्रकाश अनंत बोले – विकास से बसपा का कोई वास्ता नहीं….
UncategorizedFebruary 13, 202314 February इन 5 राशियों के वैलेंटाइन डे पर क्या कहते हैं आपके सितारे जान लें…
UncategorizedFebruary 13, 2023अगर मीठा खाने का हो रहा मन तो घर में बनाए झटपट जलेबी…
UncategorizedFebruary 13, 2023असम में स्थित काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पर्यटकों के लिए घूमने का सही जगह…