जांजगीर (11 मई 2025)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत शारीरिक विभाग द्वारा रविवार को नगर में घोष पथ संचलन का आयोजन किया गया, जिसमें नगरवासियों का उत्साह देखने लायक रहा। यह संचलन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जांजगीर में आयोजित प्रांतीय घोष वर्ग के अंतर्गत संपन्न हुआ, जो 5 मई से 12 मई तक चल रहा है।
संचलन शाम 5:45 बजे सी मार्ट परिसर, कचहरी चौक से प्रारंभ हुआ। नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नेताजी चौक पर पहुंचा, जहां घोष वादन की मधुर धुनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। संचलन की अनुशासित पंक्तियों ने लोगों को आकर्षित किया, और नगर के हर वर्ग द्वारा जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
नेताजी चौक से आगे नैला की ओर बढ़ते हुए मस्जिद गली तक पहुंचते ही मुस्लिम समाज ने भी पथ संचलन का गर्मजोशी से स्वागत कर सामाजिक समरसता का परिचय दिया। कार्यक्रम का समापन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में हुआ, जहां घोष के स्वर अंतिम बार गूंजे।
इस आयोजन का उद्देश्य न केवल संघ के शारीरिक प्रशिक्षण को प्रदर्शित करना था, बल्कि समाज में अनुशासन, एकता व संस्कारों की भावना को प्रोत्साहित करना भी था। संघ के इस प्रयास ने नगर में पारस्परिक सौहार्द और सामाजिक एकजुटता की मिसाल पेश की। नगरवासियों ने भी संघ के इस प्रयास को सराहा और उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन