पामगढ़ थाना क्षेत्र बना गौ तस्करी हब,कहीं ना कहीं पामगढ़ पुलिस संदेह के घेरे में,

पामगढ़ थाना क्षेत्र बना गौ तस्करी हब,कहीं ना कहीं पामगढ़ पुलिस संदेह के घेरे में,

पामगढ़। जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना के अंतर्गत गांवो में खुलेआम हो रहा है गौ तस्करी कहीं ना कहीं इस मामले में पामगढ़ पुलिस संदेह के घेरे में है

कुछ दिन पहले

पामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगांव जोरैला में गौ तस्करी का बड़ा खेप साइबर टीम के सहयोग से ट्रक से भरा हुआ मवेशी और गौ तस्कर को गिरफ्तार किया गया था

*आखिर भाजपा सरकार को बदनाम करने में किसके हाथ*

आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने के बाद लगातार गौ तस्करी को बंद करने के लिए नया-नया कानून लाया जा रहा है लेकिन पामगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रहे गौ तस्करी से भाजपा सरकार की छवि खराब हो रही है इतने बड़े पैमाने में बहुत गौ तस्करी हो रहे हैं इसीलिए पामगढ़ पुलिस संदेह के घेरे में है।

*पामगढ़ थाना से मात्र 10 किलोमीटर के आसपास के गांव में हो रहा है गौ तस्करी*

पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धनगांव,जोरेला,रसोटा ,बोरसी ,गो तस्करी का हब बना हुआ है
थाना के सामने से खुलेआम गौ तस्कर कंटेनर से भरा गौ माता को थाना के सामने से पार करता है लेकिन पामगढ़ पुलिस को भनक तक नहीं लगता ऐसे में या सोचने वाली बात है कि इतना बड़ा क्षेत्र में गो तस्करी का काम चल रहा है और पुलिस को पता नहीं होगा

जांजगीर चाम्पा