पामगढ़ थाना क्षेत्र में महुआ शराब का बड़ा कारोबार, पामगढ़ पुलिस की मिलीभगत की आशंका, जानिए क्या है पूरा मांजरा

पामगढ़ थाना क्षेत्र में महुआ शराब का बड़ा कारोबार, पामगढ़ पुलिस की मिलीभगत की आशंका, जानिए क्या है पूरा मांजरा

सूत्रों को माने तो जल्द ही पामगढ़ थाना प्रभारी सहित आरक्षको गृह मंत्री एवं डीजीपी के पास लिखित शिकायत होने वाला है

पामगढ़।पामगढ़ थाना से 10 से 12 किलोमीटर दूर ग्रामीण क्षेत्र महुआ शराब बनाने के नाम पर जिले में पामगढ़ टॉप पर है, यहां कई गांव और मोहल्लों के घरों में देशी भट्ठी लगाकर महुआ शराब उतारने का काम किया जाता है।

पामगढ़ क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध महुआ शराब बनाकर आसपास के गांव में छोटे-छोटे कोचिए को बेचने के लिए दिया जाता है। इस बात की जानकारी पुलिस को भी है लेकिन आज तक यहां बड़ी कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि पामगढ़ पुलिस छोटे कोचिए के ऊपर कारवाई करती है लेकिन इस माल के मुख्य सरगना यानी जो इसे शराब बनाने के लिए सड़ाने तालाब में डाला रहता है, उसे कभी भी गिरफ्तार नहीं करती है।

पामगढ़ क्षेत्र के , बस स्टैंड के साथ ही ग्राम कमरीद सेमरिया पेंड्री, धनगांव, कोसीर, बोरसी ,मुड़पार , मेकरी, कोड़ाभाट कोसला सहित नदी किनारे बाड़ी में हाथ भट्ठी लगाकर हजारों लीटर सड़े हुए महुआ लहान से अवैध शराब बनाने का कारोबार सालों से संचालित हो रहा है। लेकिन पामगढ़ पुलिस छोटी-मोटी कार्रवाई कर शांत हो जाते हैं। बिना संरक्षण के ये संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें

केस 1 , जहां पामगढ़ टी ई के ऊपर हुआ था जाम लेना हमला वहां खुलेआम बिक रहा है महुआ शराब

केस,2 रोजाना सुबह 5:00 बजे हाई स्पीड वहां में पामगढ़ थाना के सामने से सैकड़ों लीटर महुआ शराब तस्कर करते हैं पर पामगढ़ पुलिस आखिर कार्रवाई करने पर बचते है

केस,3 फोन करते ही आधा घंटे में घर पहुंचा दे रहे हैं महुआ शराब

पामगढ़ थाना के पीछे 100 मीटर के दायरे में बिक रहा है महुआ शराब

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा