पामगढ़ के महका गोठान  में नहीं हुई है गायों की मौत; सीईओ आकांक्षा पाण्डेय

पामगढ़ के महका गोठान में नहीं हुई है गायों की मौत; सीईओ आकांक्षा पाण्डेय

जांजगीर-चांपा 30 सितम्बर। जांजगीर-चांपा जिला के जनपद पंचायत पामगढ़ में बीते दिनों समाचार पत्र में प्रकाशित खबर ( चारा पानी नहीं होने से महका गोठान में डेढ़ दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत) के संबंध में स्थल निरीक्षण हेतु आज दिनांक 27.09.2023 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़, श्री मुकेशपुरी गोस्वामी वि. वि. अधि, श्री ललीत बंजारे, सहा.पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव महका के साथ महका गोठान में उपस्थित हुए । महका गोठान में स्थल निरीक्षण के दौरान सरपंच प्रतिनिधि, पंच वार्ड क्रमांक 09, गोठान समिति के सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
निरीक्षण के दौरान महका गोठान में किसी भी पशुओं की मृत्यु नहीं होना पाया गया, पशुओं हेतु चारा-पानी की व्यवस्था पाई गई। उक्त संबंध में ग्रामवासियों एवं सचिव ग्राम पंचायत का बयान लिया गया एवं पंचनामा तैयार किया गया। जनपद सीईओ ने कहा उक्त संबंध में समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर (चारा पानी नहीं होने से महका गोठान में डेढ़ दर्जन से अधिक मवेशियों की मौत की खबर झूठा एवं निराधार पाया गया।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पामगढ़