नेता हो या व्यापारी या आमजनता सबको इंतजार हैं चुनावी रिजल्ट का ।
बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव पूरे प्रदेश में वोटिंग 62 प्रतिशत के आसपास ही रही।
इस बार चुनावी त्यौहार भारी पड़ा दीपावली त्यौहार पर व्यापारी रहे मायूस ग्राहकी में पड़ा असर?
(वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द शर्मा की कलम से)
रायपुर/बिलासपुर:- छत्तीसगढ़ में 2023 का विधानसभा चुनाव दो चरणों में विगत दिनों सम्पन्न हुआ जिसमे निराशा इस बात की रही जिला निर्वाचन ने पूरी ताकत के साथ प्रचार प्रसार लगा दिया की मतदान शत प्रतिशत हो और हुआ उसका उल्टा,क्या ग्रामीण क्या शहरी क्षेत्र सब जगह मतदान का प्रतिशत उस प्रकार का नही दिखा जिस प्रकार की निर्वचन आयोग को संभावना थी ।
आखिर इस विधानसभा में बढ़ चढ़ कर छत्तीसगढ़ की जनता ने हिस्सा क्यों नही लिया राजनीतिक विश्लेषकों का कहना होता है कि जनता जब इस प्रकार का करती हैं तो समझो जिसकी सरकार थी उससे वो खुश उसे वो बदलना नही चाहते लेकिन मेरा सोचना जरा उल्टा है हर विधानसभा का परिदृश्य अलग होता है कई बार जिसकी सरकार है उसने जनता की पसंद का उम्मीदवार ही नही उतारा तो उसको तो जनता वोट नही देगी वो उसके सामने खड़े प्रत्याशी वो चाहे दूसरी पार्टी का हो या कोई निर्दलीय उसे वो चुनती है इस बार का विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में फीका रहा शत प्रतिशत मतदान न हो लेकिन मतदान सम्मान जनक तो होना ही चाहिए था और जनता को बढ़ चढ़ का हिस्सा लेना चाहिए था क्योंकि आपके द्वारा चुना गया प्रत्याशी आपके क्षेत्र में विकास करेगा उसे चुनना सभी का कर्तव्य भी हैं लेकिन इसबार ऐसा नही दिखाई दिया ।
भाजपा और कांग्रेस का दावा दोनो पार्टी 70 प्लास सीट आने का दावा कर रही:-
भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेता ये दावा कर रहे है की उनकी पार्टी की 70 सीट से ऊपर आ रही हैं उनका कौन सा गणित है ये वो ही जाने लेकिन हमारे सूत्र या सर्वे जो हमने स्वयं आमजनात एवम ग्रामीणों में ग्रामीणों से बात करके या अपने सूत्रों के आधार पर जानने का प्रयास किया कि कांग्रेस पार्टी की पिछली बार से सीट कम हो रही है और भाजपा की सीट बढ़ रही है लेकिन कांग्रेस सरकार बनाने तक सीट हासिल करने में कामयाब होगी और सरकार कांग्रेस की बन सकती है?
खैर चुनावी माहौल पिछले दो माह से पूरे छत्तीसगढ़ में चल रहा था नेता,व्यापारी,आमजनता के बीच सिर्फ एक विषय पर चर्चा हो रही थी की उनके क्षेत्र में कौन जीत रहा है और सरकार किस पार्टी की बन रही है इस बार तो चुनावी त्यौहार के चलते दीपावली त्यौहार भी फीका फीका सा नजर आ रहा था काफी कम मतदान के साथ छत्तीसगढ का चुनाव सम्पन्न हुआ और अब सिर्फ इंतजार हैं तो आने वाली 3 तारीख का जिसमे वोटो की गिनती मत गढ़ना होनी है और शाम होते तक साफ हो जाएगा की प्रदेश में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन