पामगढ़ विधानसभा में मौकापरस्त-पैराशूट नेता कर रहे जबरदस्त प्रचार-प्रसार

पामगढ़ विधानसभा में मौकापरस्त-पैराशूट नेता कर रहे जबरदस्त प्रचार-प्रसार

स्थानीय नेताओ को दरकिनार कर पैराशूट नेताओ को टिकिट देने से बदलेंगे राजनितिक समीकरण

चुनाव से पहले ही हो रहा पोस्टर वार,

जांजगीर: वैसे तो विधानसभा चुनाव को लेकर थोडा वक्त है मगर जांजगीर जिले के पामगढ़ विधानसभा में आगामी चुनाव को लेकर अभी से दंगल शुरू हो गया है, पामगढ़ क्षेत्र के कई शासकीय भवनों, गावो, कस्बो में पोस्टर ही पोस्टर नजर आ रहे है, किसी पोस्टर में स्वागत तो किसी में अभिनन्दन-आभार प्रकट करते नेताजी नजर आ रहे है| कई गाव व कस्बो में पकड़ रखने वाले स्थानीय नेताओ को अपने पक्ष में रखने तरह-तरह से प्रभावित करने का क्रम भी चल रहा है कई बकरा भात तो कही अहम् वादे खुलम्मखुलम्म किए जा रहे है| चुनाव से पहले ही प्रचार-प्रसार का दौर शुरू हो गया है लेकिन इस चुनावी दंगल में पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय नेताओ के स्थान पर बाहर के प्रत्याशी ज्यादा है जो यहाँ से चुनाव लड़ने में आमदा है जबकि क्षेत्र के मतदाता स्थानीय नेता को तवज्जो दे रहे है ऐसे में राजनितिक पार्टी या संगठन को ऐसे पैराशूट-मौकापरस्त नेताओ पर नजर रखने की जरुरत है वही चुनाव आयोग को भी प्रचार प्रसार कर रहे नेताओ पर अपनी पैनी नजर रखकर संज्ञान लेना चाहिए कि चुनाव से पहले इतनी तादाद में प्रचार प्रचार कर खर्चा करने वाले नेता चुनाव में क्या क्या करते है|

पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस व बसपा के साथ ही जोगी कांग्रेस व अन्य दलों के नेता चुनाव लड़ने की जबरदस्त तैयारी में जुट गए है, बसपा के साथ ही अन्य दलों के नेता अभी चुनाव के लिए सामने नहीं आए है मगर सत्ताधारी दल के कई स्थानीय नेताओ के अलावा कई बाहरी नेता भी पामगढ़ में चुनाव लड़ने की मंशा लिए हुए है, चुनाव में वक्त है लेकिन कई बाहरी नेतागण गाव, गलियों, शासकीय कार्यालयों के दीवारों पर बड़े बड़े होर्डिंग, वाल पेंटिंग कर अपना प्रचार-प्रसार करने में लगे हुए है| ग्रामीणों को उनके सुख-दुःख का साथी होने तथा तरह तरह से प्रभावित करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ करे है वही जिनकी गाव व क्षेत्र में ख़ासा पकड़ है उन्हें पाने पक्ष में करने तरह तरह के प्रलोभन देने से भी गुरेज नहीं कर रहे है| पामगढ़ विधानसभा में तो कई नेता ऐसे भी है जो अपने आपको आगामी चुनाव में पार्टी से टिकिट मिलने का दंभ भरते हुए चुनाव लड़ने तक की बात कर रहे है|

चुनाव आयोग के साथ ही ईडी रखे नजर :- पामगढ़ विधानसभा में चुनाव से पहले ही अपने प्रचार-प्रसार में लाखो-करोडो खर्च कर रहे ऐसे स्वयंभू उम्मीदवारों पर चुनाव आयोग के साथ ही ईडी को भी नजर रखनी चाहिए ताकि चुनाव से पूर्व खर्च करने वाले धनकुबेर नेताओ को अगर टिकिट मिल जाती है तो चुनाव के दौरान उनका खर्चा किस हद तक जा सकता है इसका अंदाजा लगाना बेमानी होगा क्योकि हाल ही में कई नेता ऐसे है जो पामगढ़ से अपना टिकिट कन्फर्म समझ कर प्रचार-प्रसार करने में लगे है वही लाखो करोडो खर्च कर मतदाताओ को रिझाने में लगे है|

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा