मशहूर एक्ट्रेस अनुपम खेर की गोद में डरी-सहमी एक्ट्रेस को क्या आप जानते हैं नही तो आइए हम बताते हैं

मशहूर एक्ट्रेस अनुपम खेर की गोद में डरी-सहमी एक्ट्रेस को क्या आप जानते हैं नही तो आइए हम बताते हैं

sitinews24मुंबईः समय के साथ लुक बदलना बेहद आम बात है, लेकिन बॉलीवुड (Bollywood Celebs Throwback Photo) में कुछ ऐसे सितारे हैं जिनका इतना लुक बदल चुका है कि अगर इनकी कोई पुरानी तस्वीर सामने आ जाए तो एक बार को पहचानने में सिर ही चकरा जाए. इनमें कई सितारों के नाम शामिल हैं.

आज हम आपको एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने समय के साथ-साथ खुद को इतना बदल लिया कि इन्हें पहचानना बेहद मुश्किल हो गया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों अनुपम खेर (Anupam Kher) की एक तस्वीर चर्चा में है, जिसमें उनकी गोद में एक लड़की बैठी नजर आ रही है. आपको बता दें कि अनुपम खेर की गोद में बैठी ये लड़की कभी हिंदी सिनेमा जगत पर राज करती थी.

जी हां, 1980 और 90 के दशक में इस अभिनेत्री का राज होता था. इन्होंने उन दिनों गोविंदा के साथ करीब 14 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 8 हिट रहीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोविंदा के साथ इनकी जोड़ी ऐसी जमी कि रियल लाइफ में भी इनकी नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों के हर तरफ चर्चे थे, लेकिन दोनों के रास्ते एक नहीं हो पाए. जी हां, बिलकुल सही समझ रहे हैं आप, ये अभिनेत्री नीलम कोठारी (Neelam Kothari) हैं, जो ‘फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ के जरिए पिछले दिनों चर्चा में थीं.

इस सीरीज में वह सीमा खान, भावना पांडे, महीप कपूर जैसी स्टार वाइव्स के साथ नजर आई थीं. नीलम कोठारी ने 80 के दशक में बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म ‘जवानी’ थी. फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर भी थे. यह फोटो उसी फिल्म के एक सीन से है, जिसमें नीलम थोड़ी डरी-सहमी सी नजर आ रही हैं. उन दिनों वह सिर्फ 16 साल की थीं.

नीलम कोठारी की फिल्में
नीलम कई बड़ी हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. ‘अंदाज प्यार का’, ‘खतरों के खिलाड़ी’, ‘अफसाना प्यार का’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘इल्जाम’, ‘पाप की दुनिया’ और ‘सिंदूर’ जैसी फिल्में नीलम की बेस्ट फिल्मों में गिनी जाती हैं. उनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म हॉन्ग-कॉन्ग में हुआ था. जहां से फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिए वह मुंबई आ गईं. अपने लंबे फिल्मी सफर के बाद उन्होंने 2011 में अभिनेता समीर सोनी से शादी कर ली.

नीलम कोठारी की पर्सनल लाइफ
नीलम और समीर की एक बेटी अहाना सोनी भी है, जिसकी तस्वीरें अक्सर नीलम सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. अब नीलम एक ज्वेलरी डिजाइनर के तौर पर भी काम कर रही हैं. इसके अलावा भावना पांडे, महीप कपूर, सीमा खान और गौरी खान से अपनी दोस्ती को लेकर भी नीलम खासी चर्चा में रहती हैं. इनके साथ वह एक रियेलिटी शो ‘फेबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइब्स’ में भी नजर आ चुकी हैं.

Author Profile

Pradeep manhar
Uncategorized