मस्तुरी बिलासपुर रूपचंद राय
ग्राम पंचायत लोहारसी में 6 वर्ष की बालक आदित्य टंडन अपने ही घर के कुएं में गिरने से हुई मौत
मस्तुरी।लोहारसी में आदित्य टंडन एक स्कूली छात्र है पहली कक्षा में पढ़ते थे जब स्कूल से करीबन 4:00 बजे घर पहुंचे तो छात्रा आदित्य टंडन ने घर में अपने बैग और शर्ट पैंट उतार कर केवल चड्डी पहन कर अपने ही घर के कुएं पर हाथ पैर धोने के लिए गए थे जैसे ही छात्र आदित्य टंडन ने एक डिब्बा लेकर कुएं से पानी निकालने के लिए झुके उसी से मैं उसका पैर फिसलकर कुएं में गिर पड़ा आधे घंटे के बाद घर का कोई भी व्यक्ति को मालूम नहीं पड़ा था जब उसका पिताजी दिनेश टंडन माता सुब्रता टंडन ने जब आदित्य टंडन का पेंट और शर्ट और उसका बैग पढ़ा हुआ देखा तो उनको याद आया की आदित्य टंडन कहां चला गया कहते हुए आसपास देखें नहीं दिखने पर कुए की ओर गए तो कुएं में आदित्य टंडन दिखाई दिया वही मौके पर पचपेड़ी पुलिस 112 मौके में पहुंचे और गांव वाले निकालकर 112 द्वारा मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जिस पर बालक का मृत्यु हो चुका था
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन