प्रजापति कुम्हार कल्याण संघ का शपथ ग्रहण तक्षशिला स्कूल में संपन्न हुआ

प्रजापति कुम्हार कल्याण संघ का शपथ ग्रहण तक्षशिला स्कूल में संपन्न हुआ

मस्तूरी बिलासपुर रुपचंद राय

प्रजापति कुम्हार कल्याण संघ का शपथ ग्रहण तक्षशिला स्कूल में संपन्न हुआ

ग्राम पंचायत जोंधरा में छत्तीसगढ़ प्रजापति कुम्हार समाज कल्याण संघ के द्वारा समाज के हित के लिए एकता बनाए रखने के लिए समाज में एक जागरूकता के साथ आगे बढ़ाने के लिए छत्तीसगढ़ प्रजापति कुम्हार का मां महामाया के आशीर्वाद से साक्षी मानकर अपने समाज के कर्तव्यों का पालन करते हुए अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रजापति कुम्हार समाज शपथ ग्रहण कराया गया जिसमें उपस्थित


मिट्ठू लाल प्रजापति अध्यक्ष श्रीमती पुनीता उपाध्यक्ष हेमलाल प्रजापति संरक्षक नेतराम प्रजापति कोषाध्यक्ष दिल हरण प्रजापति योगेश नरेंद्र कुम्हार लखन प्रजापति मनरखन धुरसाय प्रजापति संतोष कुमार एवं समस्त छत्तीसगढ़ कल्याण संघ कुम्हार समाज उपस्थित रहे

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी