जांजगीर-चांपा/जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में एक बुजूर्ग दंपत्ति की लाश घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है। कच्चे मकान के छज्जे मेें महज 07 फिट की उंचाई पर लकड़ी से दो साड़ी के टुकड़े बंधे हुए है दोनों फंदे टूटे हुए हैं। बुजुर्ग की लाश पलंग पर मिली तो वहीं महिला की लाश जमीन पर पाई गई। दंपत्ति के बेटे का कहना है कि दोनों ने फांसी लगाई है। मौके पर पामगढ़ पुलिस पहुॅची हुई है परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव के निवासी मोहन लाल कश्यप उम्र (73 साल) और उसकी पत्नी ललिता कश्यप उम्र (60 साल) की लाश आज उनके घर के कमरे में सदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई है। उनके बेटे दिनेश कश्यप का कहना है कि दोनों ने फांसी लगाई है जबकि लाश साड़ी से बने फंदे से दूर मिली है। मौके पर पहुची पुलिस ने पाया कि फंदे कमरे की लकड़ी से लटके हुए हैं जमीन से लकड़ी की उंचाई 07 फिट है और दोनों फंदे कटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मोहन लाल कारपेंटर का काम करते थे उनके 03 बेटे और 03 बेटियां हैं तीनों बेटियां ब्याही जा चुकी हैं वहीं 02 बेटों की शादी हुई है जबकि एक बेटे की शादी नही हुई है। बेटे-बहु उसी घर के अलग अलग कमरों में रहे हैं। पड़ोसियों के मुताबिक घर में अक्सर पारिवारक विवाद होता था जिसकी वजह से बुजुर्ग दंपत्ति परेशान रहते थे, 07 जुलाई को भी घर में जमकर विवाद हुआ था। फिहाल पूरा मामला संदिग्ध नजर आ रहा है परिस्थितियों को देखते हुए फारेंसिक एक्सपर्ट को बुलाया गया है।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन