बिलासपुर — पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन गोयल पॉवर जिम द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में सत्कार भवन जोंधरा चौक मस्तूरी, जिल बिलासपुर में किया गया।
जिसमें भाग लेने बैकुंडपुर, अंबिकापुर, बस्तर, धमतरी, दुर्ग, भिलाई, महासमुन्द, बागबाहरा, रायपुर, कावर्ध, कोरबा, सारंगढ़, जांजगीर-चांपा तथा राज्य के कोने कोने से सभी आयु वर्ग:- मिनी सब जूनियर, सब जूनियर, जूनियर, सीनियर, मास्टर १, मास्टर २, मास्टर ३, मास्टर ४, के महिला एवं पुरुष खिलाड़ी आए थे।

जिसमे किशन वर्मा और कैलाश वर्मा के स्टूडेंट हल्क फिटनेस क्लब जांजगीर चांपा के बॉडीबिल्डर दीपक कुमार सिदार ने सीनियर वर्ग 74 किलो वेट क्लॉस में प्रथम स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग का खिताब अपने नाम कर जिल तथा अपने ब्लॉक का नाम रौशन किया।
छत्तीसगढ़ पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट बी.एल. चंदवानी, सेक्रेटरी कृष्ण साहू, और ट्रेजर श्रीमती उषा अनिल ने मैडल, सर्टिफिकेट और आशीर्वाद दिए तथा आगमी में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित किए।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन