मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहारसी के पोस्टमैन की लापरवाही

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहारसी के पोस्टमैन की लापरवाही

मस्तूरी बिलासपुर रूपचंद राय


मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहारसी के पोस्टमैन की लापरवाही


मस्तूरी । बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लाक में डाकपाल का बड़ी लापरवाही सामने आया है मामला इस प्रकार है की लोहारसी पोस्ट ऑफिस से डाकपाल के द्वारा मस्तूरी पोस्ट ऑफिस से लाने के लिए जाते हैं लेकिन इस पर ध्यान में ना रखते हुए लोहारसी डाकपाल के द्वारा कहीं गिरा दिया जाता है


आज सुचना मिला है कि ग्राम पचपेड़ी में 10 लोगों एसबीआई का एटीएम कार्ड पचपेड़ी बिजली ऑफिस के पास 100 सीटर छात्रावास सजनी भरद्वाज के घर मेन रोड पचपेड़ी में गिरा मिला था इसी प्रकार डाकपाल की लापरवाही की वजह से एटीएम बनवाने वाले व्यक्तियों को भारी परेशानी होती रही है कृपया करके डाकपाल के कुछ अधिकारियों से लोहारसी पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रंजीत भानु ने कहा कि ऐसा हरकत कई बार डाकपाल के द्वारा की गई है इसलिए व्यक्तियों ने शिकायत करने की बात कही गई है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी