मस्तूरी बिलासपुर रूपचंद राय
मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहारसी के पोस्टमैन की लापरवाही
मस्तूरी । बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लाक में डाकपाल का बड़ी लापरवाही सामने आया है मामला इस प्रकार है की लोहारसी पोस्ट ऑफिस से डाकपाल के द्वारा मस्तूरी पोस्ट ऑफिस से लाने के लिए जाते हैं लेकिन इस पर ध्यान में ना रखते हुए लोहारसी डाकपाल के द्वारा कहीं गिरा दिया जाता है

आज सुचना मिला है कि ग्राम पचपेड़ी में 10 लोगों एसबीआई का एटीएम कार्ड पचपेड़ी बिजली ऑफिस के पास 100 सीटर छात्रावास सजनी भरद्वाज के घर मेन रोड पचपेड़ी में गिरा मिला था इसी प्रकार डाकपाल की लापरवाही की वजह से एटीएम बनवाने वाले व्यक्तियों को भारी परेशानी होती रही है कृपया करके डाकपाल के कुछ अधिकारियों से लोहारसी पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रंजीत भानु ने कहा कि ऐसा हरकत कई बार डाकपाल के द्वारा की गई है इसलिए व्यक्तियों ने शिकायत करने की बात कही गई है
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन