Omicron की ‘वैश्विक रिपोर्ट’ ने दुनिया को डराया, लॉकडाउन लगने के दिए संकेत?

Omicron की ‘वैश्विक रिपोर्ट’ ने दुनिया को डराया, लॉकडाउन लगने के दिए संकेत?

Omicron की ‘वैश्विक रिपोर्ट’ ने दुनिया को डराया, लॉकडाउन लगने के दिए संकेत?

ब्यूरो रिपोर्ट -कोविड प्रोटोकॉल्स के अलावा वैक्सीनेशन भी बहुत जरूरी है. लेकिन देश में अभी भी 11 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने कोरोना की एक भी डोज नहीं ली है.. ओमिक्रोन का सबसे बड़ा खतरा इन्हीं लोगों पर है.. हालांकि 138 करोड़ डोज लगी हैं, लेकिन इन लोगों को 22 करोड़ डोज लगनी बाकी हैं… ऐसा भी नहीं है कि देश में वैक्सीन की कमी है. देश में 50 करोड़ डोज बची हुई हैं. तो फिर सवाल ये है कि ये लोग वैक्सीन क्यों नहीं ले रहे हैं. अगर आपने भी अभी तक वैक्सीन नहीं ली है तुरंत वैक्सीन ले लीजिए. 

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
भारत