उज्जैन मध्यप्रदेश में 18 दिसंबर 2021 को नगर निगम उज्जैन के द्वारा आयोजित कार्तिक मेले के प्रांगण में मिस्टर वेस्टर्न इंडिया मेयर ट्रॉफी बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था। इस भव्य प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, भोपाल, तेलंगाना, विदर्भ के बॉडीबिल्डरो ने भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में जिला जांजगीर-चांपा पामगढ़ के रहने वाले दीपक कुमार सिदार ने 70 किलो वेट कैटेगिरी में कुल 100 खिलाड़ी को पछाड़ कर 6 वा स्थान प्राप्त किया, और निकलेश ने 75 किलो वेट् कैटेगिरी में कुल 90 खिलाड़ी को पछाड़ कर 6 वा स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश और जिला जांजगीर-चांपा का नाम रौशन किया। छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डिंग टीम के कोच मैनेजर किशन वर्मा थे।

इस अवसर पर जिला बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद सलीम बख्शी, गुलाम मुस्तफा, धर्मेन्द्र राणा, सुनील यादव, अभिषेक सिंह राजपूत, कैलाश वर्मा, भाग्यराज, छत्तीसगढ़ प्रदेश बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र पांडे, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह एवं महासचिव अरविंद सिंह ने दीपक कुमार सिदार और निकलेश को बधाई देते हुए आशा प्रकट किया है कि आगे होने वाले नेशनल चैम्पियनशिप में अपने छत्तीसगढ़ प्रदेश के साथ साथ जिला जांजगीर-चांपा और ब्लॉक पामगढ़ नाम रौशन करे।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन