पामगढ़— पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विवरण इस प्रकार है कि प्रकरण सदर का आरोपी धनीराम यादव उर्फ टिंगू पिता डेरहाराम यादव उम्र 19 वर्ष निवासी भुईगांव वार्ड क्रमांक 01 स्कूलपारा थाना पामगढ जिला जांजगीर चांपा ( छ 0 ग 0 ) के द्वारा घटना दिनांक 29.10.2021 को प्रकरण सदर की पीड़िता को बहला फुसला कर शादी का झांसा देते हुये अपने साथ रेल मार्ग से ग्राम माडी थाना रियासी जिला रियासी जम्मू कश्मिर ले जाकर पीड़िता से जबरदस्ती लगातार शारीरिक संभोग ( बलात्कार किया है

कि पीडिता को आरोपी के कब्जे से ग्राम माडी में बरामद किया गया है एवं आरोपी को ट्रांजिट रिमाण्ड पर विधिवत थाना लाया गया एवं शारीरिक एवं लिंग परीक्षण उपरांत माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश जांजगीर में पेश किया गया । प्रकरण सदर का प्रार्थी नरेन्द्र कसेर पिता बहोरन कसेर निवासी चुरतेला ने दिनांक 01.11.2021 को थाना पामगढ में पीडिता की गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था जिस पर गुम इंसान एवं अपराध धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया मामले की गंभीरता को जानकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार महादेवा के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी निकोलस खलखो के कुशल मार्ग दर्शन में पुलिस टीम गठित कर साईबर सेल जांजगीर से प्रकरण के संदेही आरोपी एवं अपहृता का मोबाईल टावर लोकेशन ज्ञात कर थाना से उप निरी . एस के शर्मा एवं आर . दिलदार निराला रोशन चन्द्रा एवं महिला आर प्रेमा जांगडे को पता साजी हेतु जम्मू रवाना किया गया था सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ओ पी कुर्रे उप निरी संतोष कुमार शर्मा आर दिलदार निराला रोशन चन्द्रा एवं महिला आर प्रेमा जांगडे का कार्य सराहनीय रहा ।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन