पामगढ़ के सामाजिक संगठनों ने एक साथ मनाया 26 नवंबर संविधान दिवस

पामगढ़ के सामाजिक संगठनों ने एक साथ मनाया 26 नवंबर संविधान दिवस

पामगढ़–जिला जांजगीर-चांपा अंर्तगत पामगढ़ में 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता व्दारा बड़ी हर्षोल्लास से के साथ अंबेडकर चौक पामगढ़ में स्थापित संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाया गया साथ संविधान कि प्रस्तावना का वाचन किया गया और युवाओं व्दारा बड़ी उत्साह के साथ पटाखे भी फोड़े गये। सभी लोगों ने संविधान कि रक्षा के लिए संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में पामगढ़ क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित रहें।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पामगढ़