तेंदुआ ने फिर ली एक बच्चे की जान: श्रृंगीऋषि आये मासूम पर तेंदुआ ने किया हमला, वन विभाग के खिलाफ लोगों में जमकर आक्रोश देखिए वीडियो

तेंदुआ ने फिर ली एक बच्चे की जान: श्रृंगीऋषि आये मासूम पर तेंदुआ ने किया हमला, वन विभाग के खिलाफ लोगों में जमकर आक्रोश देखिए वीडियो

तेंदुआ ने फिर ली एक बच्चे की जान: श्रृंगीऋषि आये मासूम पर तेंदुआ ने किया हमला, वन विभाग के खिलाफ लोगों में जमकर आक्रोश…

धमतरी — धमतरी जिले के सिहावा इलाके में इन दिनों तेंदुआ ने जबरदस्त आतंक मचा रखा है…… कल देर शाम तेंदुआ ने फिर एक 6 वर्षीय बच्चे पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया. मामला सिहावा के श्रृंगीऋषि पहाड़ी का देर शाम का बताया जा रहा है. ………..मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा के नवरंगपुर जिले कुंदई थुरुडीह निवासी 6 वर्ष का बच्चा अविनाश मरकाम अपने परिवार वालों के साथ सिहावा के श्रृंगीऋषि दर्शन के लिए आये थे…….. दर्शन करने के बाद मासूम परिजनों के साथ वापस पहाड़ी से उतर रहा था तभी छुपकर बैठे आदमखोर तेंदुआ ने बच्चे पर हमला कर दिया. ……जिससे बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया जिन्हें लोगों की मदद से उपचार के अस्पताल ले जाया गया. जहाँ बच्चे ने दम तोड़ दिया. 

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
धमतरी