मुलमुला में चार बच्चों की मां ने की खुदकुशी 5 साल की बच्ची पहुंची थाना सूचना देने

मुलमुला में चार बच्चों की मां ने की खुदकुशी 5 साल की बच्ची पहुंची थाना सूचना देने

जांजगीर चांपापामगढ़ ब्लॉक के मुलमुला थाना क्षेत्र की एक महिला घर में फंसी लगा कर खुदकुशी महिला के चार बच्चे है जिन्हें से एक अभी भी दूध महुआ है पुलिस से मिलिजानकारी के अनुसार मुलमुला गांव निवासी 28 वर्षी छोटी बाई महिलांगे पति सोहनलाल सुबह करीब 8:30 बजे अपने ही घर पर गमछे से फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली है। घटना के बाद मुलमुला पुलिस ने मर्ग कायम किया है और आत्महत्या का कारण पता लगाने में जुटी है।
करीब 8 साल पहले देवगांव ब्लॉक मस्तूरी जिला बिलासपुर निवासी छोटी ने मुलमुला गांव के सोहनलाल से शादी की जिससे उसके चार बच्चे है पर पति पत्नी के बीच पति के शराबी प्रवित्ति एंव आर्थिक स्थिति खराब होने से आय दिन विवाद होने लगा बीती रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ तब महिला ने इसकी शिकायत करने मुलमुला थाना रात में पहुचीं जहा पुलिस ने दोनों पक्षो को समझा कर घर भेज दिया मगर महिला पति के शराबी प्रवित्ति से इस प्रकार प्रताड़ित थी जिसने शुक्रवार सुबह अपने घर मे फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली ।

5 साल की बच्ची पहुचीं थाना सूचना देने ।।

घटना के बाद महिला की बड़ी बेटी जो 5 वर्ष की है वह अपने माँ की जान बचाने अल सुबह थाना पहुचीं और थाना में उपस्थित स्टाफ के कपड़े खिंचते हुए जल्दी चलो जल्दी चलो की रट लगाने लगी जिससे उन्ही माँ बच सके । स्थानीय लोगो ने बताया कि पति घटना के वक्त की नशे में धुत्त था ।

महिला की माँ ने अपने दामाद के ऊपर लगाया है आरोप ।।

पुलिस के बयान पर महिला की माँ ने अपने दामाद सोहनलाल के ऊपर यह आरोप लगा है कि वह शादी के बाद से उसकी बेटी से मारपीट करता था जिससे वह परेशान रहा करती थी ।।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मुलमुला