बहू ने की ससुर की हत्या मां के साथ अवैध संबंध बना हत्या का कारण अपने ससुर को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक देख कर

बहू ने की ससुर की हत्या मां के साथ अवैध संबंध बना हत्या का कारण अपने ससुर को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक देख कर

गौरेला पेंड्रा — बहू ने की ससुर की हत्या मां के साथ अवैध संबंध बना हत्या का कारण अपने ससुर को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर बहू ने अपने पिता के साथ मिलकर तंगीया मार कर ससुर की हत्या कर दी और सव के गले में पत्थर बांधकर अर्पा नदी में फेंक दिया गौरेला पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ते हुए हत्या के आरोपियों बाप बेटी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर का है गांव के पास अर्पा नदी मैं अधेड़ व्यक्ति की मिली लाश के मामले में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मामले का खुलासा किया है मृतक व्यक्ति ने अपनी बहू की मां के साथ अवैध संबंध भी बनाए थे और इसी मामले को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया हत्या में शामिल मृतक की प्रेमिका और उसका पति बेटी और पति भी शामिल है मामले में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और वहां से उन्हें सीधा जेल भेज दिया गया

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
pamgarh गौरेला पेंड्रा