
गौरेला पेंड्रा — बहू ने की ससुर की हत्या मां के साथ अवैध संबंध बना हत्या का कारण अपने ससुर को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख कर बहू ने अपने पिता के साथ मिलकर तंगीया मार कर ससुर की हत्या कर दी और सव के गले में पत्थर बांधकर अर्पा नदी में फेंक दिया गौरेला पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ते हुए हत्या के आरोपियों बाप बेटी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है मामला गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के गौरेला थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर का है गांव के पास अर्पा नदी मैं अधेड़ व्यक्ति की मिली लाश के मामले में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने मामले का खुलासा किया है मृतक व्यक्ति ने अपनी बहू की मां के साथ अवैध संबंध भी बनाए थे और इसी मामले को लेकर हत्या को अंजाम दिया गया हत्या में शामिल मृतक की प्रेमिका और उसका पति बेटी और पति भी शामिल है मामले में सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया और वहां से उन्हें सीधा जेल भेज दिया गया
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन