प्रवीण बंजारे (जिला प्रतिनिधि जांजगीर चाम्पा)
मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार साहू (भूतपूर्व सैनिक कारगिल युद्ध ) की उपस्थिति रहे।
राजकुमार साहू जी ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार बर्फीली पहाड़ों घुसे दुश्मन देश के सैनिकों को हमारे भारतीय जवानों ने मार भगाया और अपने तिरंगे की आन बान और शान के लिए अपना सब कुछ बलिदान कर दिया।
आदरणीय श्री नरेन्द्र कुमार पाण्डेय जी ने कहा कि हमें ये कभी नहीं भूलना चाहिए कि हमारे असली हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा, मनोज कुमार पाण्डेय, वीरेंद्र यादव, आदि वीर जवान है देश के लिये जो कुछ उनके द्वारा किया गया उनका हमे सम्मान करना चाहिए और देश के लिए आवश्कता पढ़ने पर हर संभव हमे कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।
जहां कारगिल युद्ध की डॉक्यूमेंट्री फिल्म दिखाया गया ताकि बच्चों को उस समय की घटना का क्रम का बोध हो सके।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025असंभव को संभव बनाने वाली जांजगीर-चांपा पुलिस की सूझबूझ और समर्पण
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025ग्राम पंचायत डूडगा के स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी के निधन पर ग्राम वासियों एवं समाज के लिए एक अच्छा पहल
UncategorizedAugust 25, 2025अरपा कोलवासरी के जनसुनवाई हुई सम्पन्न,कुल 181 लिखित आवेदन प्राप्त हुए,वहीं 150 से अधिक लोगों ने मौखिक रूप से अपनी राय व्यक्त की।
UncategorizedAugust 24, 2025मस्तूरी के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट, रोजगार और विकास की उम्मीद, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई।

