प्रवीण बंजारे (जिला प्रतिनिधि जांजगीर चाम्पा)
जांजगीर – भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे एवं प्रदेश पदाधिकारी विधानसभा पदाधिकारी सहित जन समस्या को लेकर पहुंचे बिजली ऑफिस
कलीराम जांगड़े पिता बिसाहू जांगड़े ग्राम डूडगा ब्लॉक पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ का निवासी है जो कि कुछ दिन पहले अपने मकान में तीन छा रहा था उसी समय सत्य प्रकाश वानी सहयोग के लिए आया जो 11000 के वी तार के चपेट में आ गया जिनको उपचार के लिए बिलासपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था बहुत मुश्किल से जान बच पाई है कलीराम जांगड़े के मकान के ऊपर से गुजरा हुआ 11000 के वी तार को हटाने के लिए कलीराम जांगड़े द्वारा 03 /09/ 2024 को पामगढ़ बिजली ऑफिस में आवेदन दे चुके है लेकिन पामगढ़ बिजली विभाग अधिकारी कितना लापरवाह है और दूसरे घटना हो जाने की इंतजार कर रहे है अभी तक तार को नहीं हटाया गया है एवं कोसला से डूडगा मार्ग में 100 वर्ष पूर्व लगी 11000 के वी तार बार-बार टूटने से आए दिन लाइन गोल हो जा रहे हैं कभी-कभी कई दिनों तक लाइन नहीं रहती पूरा गांव अंधेरा सा छा जाता है बरसात के दिनों में लोगों को सांप बिच्छू का डर लगा रहता है कोसला से डूडगा मार्ग 11000 के वी तार को एवं क्षतिग्रस्त खंभा को नया लगाया जाए जिसके लिए भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष माननीय सरयू प्रसाद पूरे,प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार डांडे, जांजगीर चांपा जिला उपाध्यक्ष पीतांबर लहरें,पामगढ़ विधानसभा अध्यक्ष राम जी जांगड़े, पामगढ़ ब्लाक महासचिव अभिषेक साहू, सहित पामगढ़ बिजली विभाग में ज्ञापन सौपा है ज्ञापन में विचार की जाए एवं कार्य की जाए ज्ञापन में विचार कर कार्य नहीं की जाती है ऐसा स्थिति में आगे किसी प्रकार की घटना होती है जिसकी जवाबदारी पामगढ़ बिजली विभाग अधिकारी की होगी जिस पर भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट द्वारा कार्यवाही करायेगी एवं धरना प्रदर्शन करने में बाध्य होगी
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025असंभव को संभव बनाने वाली जांजगीर-चांपा पुलिस की सूझबूझ और समर्पण
जांजगीर चाम्पाSeptember 9, 2025ग्राम पंचायत डूडगा के स्वर्गीय श्री सुखराम पूरे जी के निधन पर ग्राम वासियों एवं समाज के लिए एक अच्छा पहल
UncategorizedAugust 25, 2025अरपा कोलवासरी के जनसुनवाई हुई सम्पन्न,कुल 181 लिखित आवेदन प्राप्त हुए,वहीं 150 से अधिक लोगों ने मौखिक रूप से अपनी राय व्यक्त की।
UncategorizedAugust 24, 2025मस्तूरी के ग्राम रलिया में प्रस्तावित अरपा कोलवासरी के समर्थन में क्षेत्र की जनता एकजुट, रोजगार और विकास की उम्मीद, 25 अगस्त को होगी जनसुनवाई।

