मेंटल हास्पिटल से डिस्चार्ज होते ही सनकी ने युवक पर चाकू से किया हमला

मेंटल हास्पिटल से डिस्चार्ज होते ही सनकी ने युवक पर चाकू से किया हमला

बिलासपुर ।बिलासपुर तोरवा क्षेत्र में रहने वाले युवक ने अपनी मां से मारपीट की। साथ ही घर में तोड़फोड़ की। मां की शिकायत पर उसके बेटे को पुलिस ने मेंटल हास्पिटल में भर्ती करा दिया। वहां से डिस्चार्ज होकर आए सनकी ने मोहल्ले में रहने वाले युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
कोतवाली सीएसपी अक्षय प्रमोद सबद्रा ने बताया कि सांई भूमि अपार्टमेंट में रहने वाले हर्ष कुकरेजा ने अपनी मां से मारपीट की थी। साथ ही उसने घर में तोड़फोड़ की। महिला ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की। साथ ही बताया कि उसके बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। तब पुलिस ने उसे मानसिक चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद बुधवार की शाम युवक घुमने के लिए निकला था। तोरवा मेन रोड पर उसने अचानक मोहल्ले में ही रहने वाले प्रदीप वाधवानी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान प्रदीप वहीं पर गिर गया। इधर हमले के बाद आरोपित वहां से भाग निकला। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद घटना की सूचना पुलिस को दी। तब तक आरोपित भाग निकला था। पुलिस ने घायल से पूछताछ की है। इसके बाद हमलावर की तलाश की जा रही है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
बिलासपुर