घर अंदर घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

घर अंदर घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही

पामगढ़।जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कामरेड में घर अंदर घुसकर छेड़छाड़ करने वाला आरोपी गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाहीनाम आरोपी – अश्वनी कुमार श्रीवास उम्र 48 साकिन कमरीद थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा आरोपी के विरूद्ध धारा 333, 74, 296, 351(2), 115(2) BNS के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता दिनांक 21.10.24 को सुबह घर में अकेली थी कि करीब 11.00 बजे आरोपी अश्वनी कुमार श्रीवास साकिन कमरीद थाना पामगढ़ द्वारा अकेली पाकर घर अंदर घुसकर बेइज्जती करने के नियत से छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता चिल्लाई तो गाली गलौज कर जान से मारने कि धमकी देते हुए लोहे के हसिया से मारपीट किया जो पीड़िता चिल्लाते घर से बाहर रोड तरफ भागी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 431/2024 धारा 333, 74, 296, 351(2), 115(2) बी.एन. एस. कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए *श्री विवेक शुक्ला (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा* के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते विधिवत कार्यवाही कर आरोपी की पता साजी किया गया जो सकुनत पर होने की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसे हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया जो अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का धारदार हथियार (हसिया) को पेश करने पर समक्ष गवाहों के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से आज दिनांक 21/10/24 विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना जारी है।उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, सउनि संतोष बंजारे, सरोज पाटले, आर सीताराम सूर्यवंशी, आर यशवंत पाटले एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा