पामगढ़ क्षेत्र में गांजा खपाते हुए पुलिस ने चार लोगों से 10 किलो से ज्यादा गांजा जप्त किया

पामगढ़ क्षेत्र में गांजा खपाते हुए पुलिस ने चार लोगों से 10 किलो से ज्यादा गांजा जप्त किया

प्रवीण बंजारे

जांजगीर जांजगीर चाम्पा के पामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बोरसी एवं ससहा के चार युवक से 10 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त सेमरिया चौक पामगढ के पास की घटना पामगढ पुलिस व सायबर सेल की टीम ने रविवार की शाम को चार युवकों के कब्जे से 10 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया है पामगढ पुलिस के अनुसार उन्हें मुखबिर से सुचना मिली थी की एक लगजरी कार मे चार युवक उड़ीसा से गांजा ला रहे है जिले मे खापाने के जुगाड़ मे थे!इस दौरान मुखबिर ने मामले की सुचना पुलिस को दी पुलिस टीम घेरा बंदी कर चार युवको को पकड़ा है!पकडे गए सभी युवक ग्राम ससहा.और बोरसी गांव के है!जो सेमरिया गांव के पास पकडे गए है बताया जा रहा है की ससहा क्षेत्र मे बड़ी तादात मे गांजा तस्कर सक्रिय है जो उड़ीसा क्षेत्र से गांजा ला कर अपने क्षेत्र मे खापाते है पुलिस को इनका इंतजार था जैसे युवक कार मे अपने क्षेत्र की ओर मूड रहे थे तभी चारो आरोपियों को पपुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ लिया कार की तालासी ली गई तब बोरी मे 10किलो 500 ग्राम मिला!

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा