बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी 101 किलो गांजा के साथ आरोपियों किया गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी 101 किलो गांजा के साथ आरोपियों किया गिरफ्तार

बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गांजा तस्कर का पर्दाफ़ाश सरप्राइज़ चेंकिग के ज़रिए एक क्विंटल गांजा भरे हुए कार पर दी गई दबिश एक क्विंटल गांजा को दीगर प्रांत उडीसा से राजस्थान ले जाता हुआ एक गांजा तस्कर चढ़ा रतनपुर पुलिस के हत्थेगिरफतार आरोपी-राजेश शर्मा पिता श्री सोमदास शर्मा उम्र 38 साल साकिन धीरजपुरा खेतडी थाना मोहाणा जिला निमका राजस्थानजप्त मशरूका :-
1.मादक पदार्थ गांजा 23 पैकेट में कुल वजनी 101.7 कि.ग्रा.2.घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार दीगर राज्य पासिग (HR 51 AM 8554).जप्त मशरूका –
1.मादक पदार्थ गांजा 23 पैकेट में कुल वजनी 101.7 कि.ग्रा.घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग का स्वीफ्ट कार दीगर राज्य पासिग (HR 51 AM 8554) घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल, कुल मशरूका 21 लाख रुपये अधिकारी/कर्मचारी सराहनीय कार्य में शामील रहे – निरीक्षक रजनीश सिंह, उपनिरीक्षक मेलाराम कठोतिया , आरक्षक दुर्गेश प्रजापति, आरक्षक महेद्र नेताम का सराहनीय योगदान रहा।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
बिलासपुर