पामगढ़।विद्या निकेतन उत्तर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा दिनांक 12/08/2024 को *अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस और विश्व हाथी दिवस* मनाया गया। जिसके अंतर्गत गोष्ठी,परिचर्चा,शपथ ग्रहण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के संचालक महोदय श्री एन के पांडेय सर उपस्थित रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अखिल शुक्ला श्री अशोक मिरे , ए के यादव सर,उपस्थित रहे।साथ ही इस कार्यक्रम में विद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार खुटे सहकार्यक्रम अधिकारी तिवारी,स्वयं सेवक व अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना का महत्व तथा निस्वार्थ भाव से सेवा के कार्यों को निरंतर बनाए रखने के लिए प्रेरणा दी गई साथ ही उनसे कहा गया कि आने वाले भविष्य में सेवा के माध्यम से समाज का विकास करने के मार्ग पर निरंतर बढ़ते रहेंगे इसी उद्देश्य को लेकर आज का हमारा कार्यक्रम सफल बनाया गया।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन