पामगढ़।पामगढ़ में कपड़ा दुकान एव हार्ड वेयर दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाला विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ने में मिली सफलता थाना पामगढ़ पुलिस की कार्यवाही*
नाबालिक के कब्जे से चोरी किए 02 नग टी शर्ट, 03 नग फुल शर्ट, नगदी 500 रूपए एव घटना में प्रयुक्त लोहे का राड को बरामद किया गया*विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के विरूध्द धारा 331(4), 305 बी एनएस के तहत कार्यवाही कर किशोर न्यायालय में पेश किया गया* मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है की *01* . प्रार्थी पंकज कुमार टांडे पिता लतेल राम उम्र 34 साल साकिन पामगढ़ *02* . चंद्र कांत साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 32 साल साकिन मुलमुला का थाना उप आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इनका हार्ड वेयर एव कपड़ा दुकान पामगढ़ में स्थित है जो दिनांक 2- 3.08.24 के दरम्यानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान का ताला तोड़कर दुकान के काउंटर से नगदी 4500 रूपए एवम कपड़े को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध थाना पामगढ़ में अलग अलग अप0क्र0 298/24 एव 299/24 दोनो धारा 331(4), 305 बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया गया ।
मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए हमराह स्टाफ के घटना स्थल गया घटना स्थल निरीक्षण कर प्रार्थी गवाहों का कथन लिया बाद अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका की पतासाजी की जा रही थी कि संदेही विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को घटना के संबंध में पुछताछ करने पर दिनांक घटना 02- 03/08/2024 उक्त मशरूका को चोरी करना स्वीकार किये जो समक्ष गवाहों के मेमोरेण्डम कथन लेकर उसके कब्जे से चोरी किए 02 नग टी शर्ट, 03 नग फुल शर्ट, नगदी 500 रूपए एव घटना में प्रयुक्त लोहे का राड को बरामद किया है। चोरी किए नगदी रकम को खाने पीने में खर्च कर देना बताया गया
विधि के विरुद्ध संघर्षरत बालक का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना सबुत पाये जाने से विधिवत् कार्यवाही करते हुए दिनांक 06.08.2024 को किशोर न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरी. मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ. नि. रामदुलार साहू, संतोष बंजारे, आर0 श्याम सरोज ओग्रे, दुर्गा जगत, दीपक कश्यप एवं थाना पामगढ़ स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन