बिना लाइन में लगे बुक करना चाहते हैं Train का जनरल टिकट? जानिए ये तरीका,

बिना लाइन में लगे बुक करना चाहते हैं Train का जनरल टिकट? जानिए ये तरीका,

भारत की सबसे ज्यादा आबादी जनरल ट्रेन से सफर करती है। यही वजह है कि जनरल ट्रेन टिकट के लिए मारामारी रहती है। इस परेशानी से निज़ात पाने के लिए यहां हम आपको एक खास तरीका बता रहे हैं। इसके जरिये आप घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

भारत की सबसे ज्यादा आबादी जनरल ट्रेन से सफर करती है। यही वजह है कि जनरल ट्रेन टिकट के लिए मारामारी रहती है। इस परेशानी से निज़ात पाने के लिए यहां हम आपको एक खास तरीका बता रहे हैं। इसके जरिये आप घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं।

General Train Ticket Booking: रेलवे भारत का सबसे बड़ा ट्रांसपोर्ट सिस्टम है। हर दिन ट्रेन से करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। भारत की सबसे ज्यादा आबादी जनरल ट्रेन से सफर करती है। यही वजह है कि जनरल ट्रेन टिकट के लिए हमेशा मारामारी रहती है। लोग घंटों टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगते हैं लेकिन इसके बावजूद कई बार टिकट नहीं मिल पता है। इस परेशानी से निज़ात पाने के लिए यहां हम आपको एक खास तरीका बता रहे हैं। इसके जरिये आप घर बैठे जनरल टिकट बुक कर सकते हैं। रेलवे ने UTS App शुरुआत की हुई है। UTS App के जरिए जनरल टिकट लेने के लिए रेल यात्री मोबाइल से ही जनरल टिकट बुक करा के जनरल यात्रा कर सकेंगे।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
दिल्ली