विद्यानिकेतन उ मा विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में बसंत पंचमी, मातृपितृ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया

विद्यानिकेतन उ मा विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में बसंत पंचमी, मातृपितृ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया

विद्यानिकेतन उ मा विद्यालय एवं ड्रीमलैंड पब्लिक स्कूल पामगढ़ में बसंत पंचमी, मातृपितृ दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में पुलवामा में हुए हमले में शहीद वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर आये हुए बच्चों के माता पिता का पूजा अर्चना बच्चों द्वारा ही किया गया।कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यालय के संचालक श्री नरेन्द्र पांडेय जी ने कहा हमारा संस्थान बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु तत्पर रहता है इस नाते बच्चो को महत्व बताते हुए कहा कि प्राचीन भारत में साल को जिन छह मौसमों में बाँटा गया था उनमें बसंत लोगों का सबसे मनचाहा मौसम था। जब फूलों पर बहार आ जाती, खेतों में सरसों का फूल मानो सोना चमकने लगता, जौ और गेहूँ की बालियाँ खिलने लगतीं, आमों के पेड़ों पर मांजर (बौर) आ जाता और हर तरफ रंग-बिरंगी तितलियाँ मँडराने लगतीं। भर-भर भंवरे भंवराने लगते तब बसंत ऋतु का स्वागत करने के लिए माघ महीने के पाँचवे दिन एक समारोह आयोजित किया जाता है जो कि सरस्वती माँ को समर्पित है। साथ ही मातृ पितृ पूजन दिवस मनाने का उद्देश्य हमारे माता पिता जिन्होंने हमारे लिए सारा जीवन न्यौछावर कर दिया हमारा कर्तव्य है की उनके लिए इस जीवन में जरूर कुछ करें। 
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के एच विभाग प्रमुख अखिल शुक्ला ने पुलवामा में हुए अटेक पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में विद्यानिकेतन उ मा विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक मिरे, ड्रीमलैंड विद्यालय के प्राचार्य श्री दीपक प्रधान उप प्राचार्य अर्जुन यादव ने भी कार्यक्रम में अपना उद्बोधन दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने दोनों विद्यालयों के शिक्षक गण सहित प्रशासनिक विभाग एवं छात्रों का विशेष योगदान था।अंत मे सभी का विद्यालय परिवार से आभार प्रकट किया गया।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
Uncategorized