जन्मदिन पर किसान और उनकी पत्नी ने किया देहदान

जन्मदिन पर किसान और उनकी पत्नी ने किया देहदान

भिलाई/मानवता की भलाई के लिए देहदान की अनुकरणीय मिसाल कायम करने वालों में ग्राम रिसामा के साहू दंपत्ति का नाम भी शामिल हो गया है। कृषक लेखुदास साहू और उनकी पत्नी चन्द्रिका साहू के देहदान हेतु प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के द्वारा उनके घर जाकर पूर्व मंत्री रमशीला साहू एवं अनेक ग्रामवासियों की मौजूदगी में काउंसलिंग की गई. इसके पश्चात् समीपस्थ चंदखुरी स्थित राजीवलोचन आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के नाम मरणोपरांत अपना मृत देह दान करने की वसीयत जारी की गई. देहदान हेतु चन्द्रिका साहू और उनके पति ने लेखुदास साहू ने अपने जन्मदिन के खास मौके को और ज्यादा यादगार बना दिया.

देह्दानी साहू दंपत्ति ने एक दुसरे की वसीयत में साक्षी रिश्तेदार के रूप में हस्ताक्षर किया! इस दौरान प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के अलावा राकेश साहू,डॉ. रामदास हिरवानी, हेमू दास साहू, राजेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी नारायण सेन, ललित कुमार पांडे, मन्नू साहू, गुहाराम निर्मलकर, मंसाराम क्षत्रिय, जोधन साहू, दिलेश साहू, मानसिंह निषाद, खोरबहरा निर्मलकर, सतनारायण गुप्ता, छेरकुराम साहू, केजू राम साहू,फत्तेलाल वर्मा, अजीत चंद्राकर और चोवाराम चौहान सहित बड़ी संख्या में देहदान के इस पुनीत कार्य में अपनी विशेष सहभागिता प्रदान की। मानवता की भलाई के लिए विगत 15 सालों में प्रनाम के माध्यम से करवाई गई अधिकारिक संख्या 1900 के करीब पहुंच चुकी है.

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
भिलाई