4000/ प्रति क्विंटल में करेंगे धान खरीदी,,,अमित जोगीपचपेड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

4000/ प्रति क्विंटल में करेंगे धान खरीदी,,,अमित जोगी
पचपेड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ संपन्न

मस्तुरी। आज छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन पचपेड़ी में रखा गया था जिसमें पार्टी के अध्यक्ष अमित जोगी ने भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशानाअमित जोगी ने कांग्रेस और भाजपा दोनों को आड़े हाथों लेते हुए छत्तीसगढ़ की जनता के साथ क्षल करने वाली पार्टी बताया. अमित जोगी ने कहा कि, “दोनों पार्टियों के फैसले दिल्ली में तय होते हैं. यदि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो सारे फैसले छत्तीसगढ़ की जनता के बीच होंगे.”10 कदम गरीबी खत्म का दिया नारा:अमित जोगी ने ’10 कदम गरीबी खत्म’ का नारा देते हुए चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी ने शपथ पत्र देकर जनता के बीच जाने की बात कही. जोगी पार्टी के घोषणा पत्र में 10 वादे छत्तीसगढ़ की जनता से किए हैं.


ये रहे जोगी कांग्रेस के 10 वादे


4000 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी.खेती के लिए 10 हजार प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि और किसानों को मुफ्त बिजली.दिव्यांगों विधवाओं एवं बेरोजगारों को 3000 और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 4500 रुपए पेंशन.15 वर्ष से ज्यादा सरकारी जमीन पर काबिज लोगों को पट्टा और प्रधानमंत्री आवास की तर्ज पर जोगी निवास के नाम पर 2BHK जोगी आवास.सभी सरकारी गैर सरकारी एवं निजी संस्थाओं के साथ ठेका श्रमिक प्रदाताओं में 95% नौकरियां छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को देने की बाध्यता.8 वर्ष या उससे अधिक समय से सेवा दे रहे दैनिक वेतन भोगी या अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण.मैदानी इलाकों में पूर्ण शराब बंदी.बेटी पैदा होने पर बेटी के नाम पर 18 वर्ष के लिए 1 लाख फिक्स डिपॉजिट.सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को स्वयं का व्यापार और उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रुपए अनुदान दिया जाएगा और अन्य बातें भी अमित जोगी ने कही।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमित जोगी जिला अध्यक्ष विशंभर गुलहरे, विधानसभा अध्यक्ष के के निर्णेजक, प्रदेश महामंत्री मालिक राम डहरिया, प्रदेश सचिव सत्येंद्र गुलेरी, चंद्र प्रकाश कुर्रे, संजीव खरे .सुरेश खटकर, रामेश्वर गढ़वाल, लक्ष्मी बर्मन, युवा अध्यक्ष मेडी यादव, लोकेश डहरे, गुलशन रजक,संतोष मरावी, रंजिता खांडे सिमरन गुलेरी, हेमलता कुर्रे, रुक्मणी टंडन, संगीता बंजारे, मीराबाई, बसंती कुर्रे, थान सिंह भार्गव हजारों में लोग शामिल थे

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
मस्तूरी