श्री सांदीपनि महाविद्यालय में मनाया गया कृष्णजन्माष्टमी

श्री सांदीपनि महाविद्यालय में मनाया गया कृष्णजन्माष्टमी

श्री सांदीपनी महाविद्यालय में मनाया गया कृष्णजन्माष्टमी

श्री सांदीपनी महाविद्यालय के रहौद जिला जांजगीर चाम्पा (छग) मे श्री कृष्णजन्माष्टमी धूम धाम से मनाया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया और कार्यक्रम की शुरुवात संस्था के संचालक श्री संतोष गुप्ता , सुदीप गुप्ता सत्यजीत गुप्ता संस्था के स्टाफ जे. पी. साहू , टी. डी. शर्मा सुनीता बर्मन प्रीति आदित्य शशीकला रविना खरे सुनीता बारले आकांक्षा भूपेश श्रीवास रोशनी, यादव, नेहा, सुरुति श्रुति, लवील आहिले राजेश यादव अश्वनी साहू एवं स्टाफ और महाविद्यालय पात्र गण ओम देव, भारती गरिमा, राधिका , पूजा, सोनाली, जयंती सुमन महाविद्यालय के विभिन्न छात्र छात्राओ के द्वारा कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और महाविद्यालय परिवार द्वारा यह कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
Uncategorized