पामगढ़ के जगन तालाब बना शराबियों का अड्डा, खुलेआम पी रहे शराब, उड़ा रहे सिगरेट का धुआं,

पामगढ़ के जगन तालाब बना शराबियों का अड्डा, खुलेआम पी रहे शराब, उड़ा रहे सिगरेट का धुआं,

शाम होते ही जगन तालाब में लग जाता है शराबियों का जमावड़ा

पामगढ़/पामगढ़ के जगन तालाब मार्ग में शाम होते ही असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हो जाता हैं राहगीरों समेत गुजरने वाली महिलाओं सहित अन्य लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं मार्ग पर तालाब की सीढ़ियों सहित जगह जगह शराबियो द्वारा शराब का सेवन किया जाता हैं और शराब की बोतलों को फोड़ दिया जाता हैं शिकायतकर्ता सहित संजीव खरे सहित मोहल्ले वासियो ने पामगढ़ थाना में ज्ञापन सौंपकर जगह तलाब मार्ग पर शराब पीने वाले असामाजिक तत्वों के रोक लगाने की मांग की है

ज्ञापन में लिखा है कि तालाब की सीढ़ियों सहित आगे तक शाम होते ही शराबी लोग अपना ठिकाना बना लेते हैं उसी स्थल पर शराब का सेवन कर गली गलौच करते हैं ऐसी स्थिति में उक्त मार्ग से गुजरने वाली स्कूली छात्रा छात्राओ एवं महिलाओं को भारी परेशानी उठाया पड़ता है महिलाओं एवं छात्राओ शाम को वहाँ से गुजरने से डरती है मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था भी कम होने से शराबियो का पसंदीदा स्थल बन गया हैं प्रतिदिन शाम होने पर यहाँ असमाजिक तत्वों को देखा जा सकता है नागरिको द्वारा शाम को उक्त मार्ग पर पुलिस द्वारा निगरानी किये जाने की मांग की गई है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पामगढ़