पामगढ़ क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान – सरयू प्रसाद पूरे

पामगढ़ क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान – सरयू प्रसाद पूरे

Pamgarh/ जनता कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सरयू प्रसाद पूरे ने कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही से पामगढ़ क्षेत्र के आम जनता को काफी परेशानी हो रही है पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सबस्टेशन में विभाग के द्वारा बार-बार अघोषित कटौती की जा रही है जिसका कारण पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम का ससहा, कूतराबोड,भदरा, रासोटा पामगढ़ कोसला आदि बहुत-गांव बिजली के समस्याओं से प्रभावित है ।

सरयू ने कहा कि पानी बरसात के दिनों में रात में बिजली बंद हो जा रही है जहरीले सांप बिच्छू कीड़े मकोड़े निकलने का हमेशा लोगों में डर बना रहता है यही नहीं गर्मी से लोगों दिन को चैन और रात को हराम हो गई है स्थानीय नेताओं को लोगों की समस्या की परवाह नहीं है उन्होंने बिजली विभाग पामगढ़ के मुख्य अभियंता से दूरभाष चर्चा कर बिजली समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पामगढ़