जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चांपा (छ.ग.) अंतर्गत कार्यालय लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम जांजगीर चांपा में आफिस असिस्टेंट / क्लर्क, रिशेपसनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर (टाइपिस्ट) एवं आफिस प्यून (मुंशी / अटेंडेंट) के निम्नलिखित पदों पर 01 वर्ष की अवधि के लिए संविदात्मक नियुक्ति हेतु पदों पर अर्हता प्राप्त भारतीय नागिरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थीयों से निर्धारित प्रारूप में आफलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाते है, जिसके अनुसार दिनांक 17-08-2023 संध्या 05:00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
पदों के नाम –
- आफिस असिस्टेंट / क्लर्क
- रिशेपसनिस्ट कम डाटा एंट्री आपरेटर (टाइपिस्ट)
- आफिस प्यून (मुंशी / अटेंडेंट)
पदों की संख्या – कुल 03 पद
विभाग का नाम – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर छत्तीसगढ़ जिला न्यायालय परिसर जिला- जांजगीर चांपा (छ.ग.)
महत्वपूर्ण तिथियाँ –
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – 13-07-2023
- आवेदन करने की अंतिम तिथि – 17-08-2023
1.आफिस असिस्टेंट / क्लर्क पद के लिये:–
वेतनमान – मासिक संविदा वेतन रूपये 20000 /- मात्र इसके अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
2.रिसेप्शनिस्ट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर (टाइपिस्ट) पद के लिये:–
वेतनमान – मासिक संविदा वेतन रूपये 17000/- मात्र इसके अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
नालसा के Modified Scheme 2022 “Legal Aid Defense Counsel Scheme 2022 में उल्लेखित दिशानिर्देशानुसार शैक्षणिक व अन्य योग्यता / पात्रता
3.आफिस प्यून आफिस प्यून (मुंशी / अटेंडेंट) पद के लिये:–
वेतनमान – मासिक संविदा वेतन रूपये 12000 / – मात्र इसके अतिरिक्त कोई अन्य भत्ता देय नहीं होगा।
शैक्षणिक व अन्य योग्यता/पात्रता कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
नोट ड्राईवर, कुक, माली इलेक्ट्रिशियन, बढई एवं प्लंबर के कार्य अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिता दी जायेगी. जिन्होंने अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण – पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो, लेकिन यदि प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना। किसी कारण सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जावेगी।
आयु सीमा:–
प्रत्येक ऐसे अभ्यर्थी पात्र होगें, जिनकी आयु दिनांक 01-01-2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो, परंतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थी के लिये उच्चतर आयु सीमा 40 वर्ष होगी।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन