शराबी पति के बदसलूकी से परेशान  पत्नी ने पति का गला दबाकर कर दी हत्या हत्या के बाद आत्महत्या बताने की नाकाम कोशिश


शराबी पति के बदसलूकी से परेशान पत्नी ने पति का गला दबाकर कर दी हत्या हत्या के बाद आत्महत्या बताने की नाकाम कोशिश

कबीरधाम जिले के चिल्पी पुलिस ने पति के हत्या के आरोप में मृतक के पत्नी और अन्य दो रिस्तेदारों को गिरफतार किया गया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 17 जून को जिले के तुरैयाबहरा डोंगरी में धुरसिंह बैगा का षव फांसी पर लटका पाया गया था, जिस पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही थी पुलिस को हत्या की आशंका पहले से ही थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी और पत्नी और परिजनो से कडी पूछताछ करने पर हत्या का खुलाशा हुआ, दरअसल मृतक धुरसिंग आदतन षराबी था और षराब पीकर पत्नी से रोज रोज विवाद करता था। पत्नी ससुराल गई थी शराबी पति पत्नी को लाने पहूचा और फिर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया पत्नी ने इस बार आपा खोते हुए शराबी पति का गला दबा दी जिससे उसकी मौत हो गई ,पति के मौत के बाद वह अपने मां और भाई के मदद से मृत पति को साक्ष्य छुपाने पेड पर फांसी पर लटका दी और पति के द्वारा आत्महत्या करने की झूठी सूचना देकर पुलिस को गुमराह किया गया लेकिन पुलिस की जाचं में सब सच सामने आ गया पुलिस ने आरोपि पत्नी और उसकी मां और भाई को गिरफतार कर लिया है।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
कबीरधाम