बेहतर प्रदर्शन पर राजीव मितान क्लब ग्राम खोखरी के अध्यक्ष अनुपमा साहू को किया गया सम्मानित

बेहतर प्रदर्शन पर राजीव मितान क्लब ग्राम खोखरी के अध्यक्ष अनुपमा साहू को किया गया सम्मानित

पामगढ़।जनपद पंचायत पामगढ़ के सभाकक्ष में राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में मानसिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई पामगढ़ विधानसभा मे अब तक हुए कार्य मे राजीव युवा मितान क्लब खोखरी(अध्यक्ष अनुपमा जयकुमार साहू) को जिला खेल अधिकारी प्रमोद बैस जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पामगढ़ सुश्री प्रज्ञा यादव जी जिला समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब जिला जांजगीर चांपा सुश्री रोमा भारद्वाज जी घासीराम चौहान जी विधानसभा समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब पामगढ़ के द्वारा प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया ll अनुपमा ने पुरस्कार मिलने पर ये ग्राम खोखरी के राजीव युवा मितान के सभी सदस्यों के मेहनत और लगन से कार्य करने पर ये संभव हूआ।

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
पामगढ़