स्कूल एव कॉलेज समय मे भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक की मांग एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में पामगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को सौपा ज्ञापन।

पामगढ़ शहर के अंदर लगातार भारी वाहनों के परिवहन बढ़ता जा रहा है जिससे स्कूल एवं कालेज आने वाले छात्र-छात्रओं को काफी समस्याओं का समाधान करना पड़ता है। जिसके संदर्भ में एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव ने अपने साथियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अनुविभागीय अधिकारी (SDM) को ज्ञापन सौपकर स्कूल एवं कॉलेज के समय में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की ताकि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न घटे उक्त ज्ञापन देने समय श्रम कल्याण विभाग के सदस्य हरप्रसाद साहू जी, छत्तीसगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती पुष्पा पाटले जी, श्रीमती शेशराज हरबंस जी, श्री गोरेलाल बर्मन जी, श्रीमती शकुंतला खरे जी, ललित नायक जी, सन्नी यादव जी, श्री अजय दिव्य जी, योगेश्वर सिंह जी, दिनेश थवाईत जी, आकाश यादव जी, उदल कश्यप जी, जसप्रीत सिंह जी लिंकन रात्रे जी, एव समस्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एव युवा कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन