ग्राम पकरिया झूलन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में देव किरारी ने फायनल जीता
ग्राम पकरिया झूलन में आयोजित 2 दिवसीय 55 किलोग्राम वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में फायनल में किरारी ने बाजी मारी वही लोहर्सी को उपविजेता के खिताब से संतुष्ट करना पड़ा 55 किलोग्राम वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि के रुप में ग्राम के पूर्व सरपंच मनीष कुमार सिंगसार्वा, अध्यक्षता श्रीमत शुकवारा कश्यप एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में कोमल सिंगसार्वा, विकास कश्यप, रामशंकर सिंगसार्वा, जग्गू कश्यप, शेखर कैवर्त्य, रामफल कश्यप, उपस्थित थे मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों एवं युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कबड्डी हमारे छत्तीसगढ़ और भारत की प्राचीनतम खेल है हम सब खेती किसानी से जुड़े हुए लोग है जिसमें लिए हमें मजबूत शरीर शारीरिक परिश्रम की आवश्यकता होती है और कबड्डी का यह खेल हमें शारीरिक और मानसिक रुप से मजबूत रखता है जैसे हम खेती किसानी आपसी सहयोग से करते है वैसे ही यह खेल त्याग परिश्रम, आपसी सहयोग और धैर्य सिखाता है कबड्डी ही ऐसा खेल है जो हमे आपस में साथ रहकर मुसीबत से लड़ना सिखाता है, इस खेल में हम हमारे लिए नही बल्कि जो साथी मैदान के बाहर है उसे अंदर लाने के लिए खेलते है इस खेल की तरह ही हमे भी समाज में एक साथ मिलकर रहना चाहिए ।
इस प्रतियोगिता में पहला सेमीफाइनल टुंडरा और देव किरारी के बीच खेला गया जिसमें देवकीरारी ने टुंडरा को कड़े मुकाबले में 27-24 से हराया, वही दूसरा सेमीफाइनल पकरिया और लोहर्सी के बीच खेला गया जिसमें लोहर्सी ने पकरिया को 23-15 से हराया और फायनल मुकाबला देव किरारी और लोहर्सी के बीच खेला गया इस रोचक और रोमांच भरे मुकाबले में लोहर्सी को देव किरारी ने 21-se हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया इस प्रतियोगिता में योगेश्वर साहू उपाध्यक्ष जिला कबड्डी संघ जांजगीर चांपा, अतिशू कश्यप, डाकेश साहू, सूरज साहू रेफरी रहे लाइन के रुप में दीपक कश्यप, अमन कश्यप, सूरज नेताम रामेश्वर नायक, सौरभ कौशिक एवं कमेंट्री में प्रेम प्रकाश एवं चन्द्र प्रकाश सिंगसार्वा ने योगदान दिया इस कार्यक्रम में ग्राम के उप सरपंच निर्मला बसंत भाठ, पंच जयपाल कश्यप, दिलेराम बंजारे, कौशल केवट, कंवल प्रसाद नायक, विनोद सिंगसार्वा, कृपा राम केंवट, गुहादास, संदीप सिंगसार्वा, मनोज कौशिक, राजकुमार यादव, छोटेलाल यादव, आयुष गोंड, ओम प्रकाश कश्यप, दुर्गा साहू संजय कश्यप, आशीष, रितेश, विक्रम, राजेश, निर्मल, राजधर, सुरेन्द्र सत्यम, राहुल, प्रियांशु, हरीश, अमन, एवं ग्राम वासी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन राहुल वर्मा ने किया।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन