छत्तीसगढ़ की किस्मत दिल्ली में नहीं छत्तीसगढ़ की धरती में लिखेंगे- अमित
धान का समर्थन मूल्य कितना होगा यह दिल्ली में बैठकर नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी नहीं, छत्तीसगढ़ की जनता तय करेगी – अमित
ऋचा जोगी के झूठे एफआईआर का जवाब अकलतरा और छत्तीसगढ़ की जनता देगी बदलाव के नाम पर सरकार बनाए, कर रहे है बदले की राजनीति जोगी हूं जान चले जाएगी पर जुबां नहीं जाएगी, जोगी कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बनाएंगे छत्तीसगढ़ियों को लखपति, करोड़पति – अमित जोगी जन अधिकार पदयात्रा पहुंची अकलतरा, बलौदा में अमित जोगी ने दहाड़ जोगी का निशान, हल चलाता निशान से चुनाव लडेगी ऋचा जोगी – अमित

अकलतरा। दिनांक 8 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ की एक मात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने दिनांक 26 नवंबर 2022 से मस्तूरी विधानसभा के मल्हार से जोगी जन अधिकार पद यात्रा का शुभारंभ जिसमे में लगातार लोग जुड़ते जा रहे है और पदयात्रा में शामिल होकर आगे बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में आज पदयात्रा अकलतरा विधानसभा पहुंची जहां बलौदा में अमित जोगी का भव्य स्वागत हुआ । इस दौरान अमित जोगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा धान का समर्थन मूल्य क्या होगा ? यह दिल्ली में बैठकर श्री नरेंद्र मोदी और श्री राहुल गांधी तय नहीं करेंगे बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता करेगी। छत्तीसगढ़ की किस्मत दिल्ली में नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ की धरती में छत्तीसगढ़ के लोग लिखेंगे। उन्होंने कहा मेरे पिता श्री अजीत जोगी मरे नहीं हैं

बल्कि छत्तीसगढ़ के एक एक व्यक्ति दिल में अभी भी जिंदा है, उनके अधूरे सपने को मैं पूरा करूंगा, हमारे बिना अगली सरकार नहीं बनेगी, जोगी हूं जान चली जाएगी पर जुबां नहीं जाएगी, हमारी सरकार बनने पर हर छत्तीसगढ़िया को लखपति और करोड़पति बनाएंगे। उन्होंने कहा बदलाव के नाम पर कांग्रेस सरकार बनाई थी पर अब बदले की राजनीति कर रही है । मेरी धर्मपत्नी डॉ ऋचा जोगी के खिलाफ झूठा एफआईआर किया गया जिसका बदला अकलतरा और छत्तीसगढ़ की जनता लेगी। ऋचा जोगी अगला निशान जोगी का निशान हल चलाता किसान के चुनाव चिन्ह से लडेगी, अकलतरा की जनता ने को प्यारा और स्नेह दिया उसका जोगी परिवार जीवन पर ऋणी रहेगा। इस अवसर पर डॉ ऋचा जोगी ने भी सभा को सम्बोधित किया। आज कार्यक्रम में हजारों की संख्या ग्रामैण शामिल हुए है पदयात्रा में अमित जोगी के साथ चले।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन