पीजी मेडिकल कॉलेज मेडिसन दिलाने के नाम पर 815000 की ठगी पुलिस ने असम से आरोपी को किया गिरफ्तार

पीजी मेडिकल कॉलेज मेडिसन दिलाने के नाम पर 815000 की ठगी पुलिस ने असम से आरोपी को किया गिरफ्तार

ब्रेकिंग न्यूज़ पामगढ़

पीजी मेडिकल कालेज मे एडमीशन दिलाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार।

शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी को आरोपी को असम से किया गिरफ्तार

आरोपी द्वारा वर्ष 2020 में प्रार्थी से मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट (ms) में एडमिशन कराने के एवज में 8,15,000 रूपये की धोखाधड़ी किया गया था।


आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 379/22 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध

प्रार्थी अमित केसरवानी पामगढ़ क्षेत्र के खरोद का रहने वाला है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
जांजगीर चाम्पा