सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी पंजीयन क्रमांक 489 के प्रांत अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में पूरे छत्तीसगढ़ में 01 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
सरकार के जन घोषणा पत्र वादाखिलाफी के कारण सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के जिला अध्यक्ष संजय कुमार चंद्रा के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ अनियमित कर्मचारी महासंघ के नेतृत्व में सभी विभाग के आक्रोशित दैनिक वेतन भोगी, श्रमायुक्त दर के अस्थायी श्रमिक अनियमित, संविदा कर्मचारी नियमितीकरण के संबंध में 01 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं । जिसमें 01 सितंबर को काला रिबन लगाकर कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे है।
02 सितंबर को अपने अपने कार्यालय के सामने नारेबाजी करेंगे ।
03 सितंबर को नियमितीकरण का पोस्टर लेकर कार्यालय के सामने नारा नारेबाजी करेंगे ।
04 सितंबर को रायपुर में जाकर, 05 सितंबर को विधानसभा का घेराव करके अनिश्चितकालीन हड़ताल में रायपुर में ही बैठेंगे ।
वर्तमान सरकार के द्वारा वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो सभी दैनिक वेतन भोगी अनियमित संविदा कर्मचारी को 10 दिन में नियमित कर देंगे परंतु आज सरकार का 4 साल बीतने को है । आज दिनांक तक कोई भी दैनिक वेतन भोगी अनियमित संविदा कर्मचारी को नियमित नहीं किया गया है ।
जिसको लेकर आज स्थानीय विश्राम पामगढ़ में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने काला कपड़ा पहन कर अपना विरोध जताया है। इस दौरान
जिलाध्यक्ष संजय कुमार चंद्रा कोषाध्यक्ष जय कुमार कश्यप जिला सचिव छत दास महंत ब्लॉक अध्यक्ष फिनेद कुमार कर्ष ब्लॉक सचिव अशोक कुमार साडे सहयोगी विजय कुमार बर्मन धर्मेंद्र गोरखे योगेंद्र साहू छतर सिंह उपस्थित रहे।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन