चैतन्य महाविद्यालय में भूतपूर्व छात्रों के सम्मेलन का हुआ आयोजन
शिक्षाविद जोगलेकर द्वारा करियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया
पामगढ़- चैतन्य विज्ञान एवं कला महाविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद व प्रेरक उद्बोधक विवेक जोगलेकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। संस्था के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको द्वारा स्वागत गीत एवं पुष्पगुच्छ से मंचस्थ अतिथियों का स्वागत किया गया। संस्था के प्राचार्य डॉ. वी.के.गुप्ता ने अपने स्वागत उद्बोधन में कहा कि शिक्षा एक सतत प्रकिया है। विद्यार्थी जीवन कभी समाप्त नही होता। हमारी संस्था के शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे विद्यार्थियों ने सफलता के नए आयाम गढ़े है। संस्था से जुड़े रह कर आप अपनी सफ़लतों को साझा करके समाज के लिए बेहतर से बेहतर करने हेतु अधिक से अधिक विद्यार्थियों को प्रेरित कर सकते है।उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छा जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मुख्य वक्ता विवेक जोगलेकर ने कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद उच्च शिक्षा की दिशा में स्नातक की शिक्षा ज्ञान की पहली सीढ़ी है ।यह यात्रा रूकनी नही चाहिए। पढ़ाई केवल डिग्री के लिए नही होनी चाहिए। डिग्री से ज्ञान ज्यादा महत्वपूर्ण है। बढ़ती हुई जनसँख्या के अनुपात में सार्वजिनक क्षेत्र में रोजगार की बहुत सम्भवनाए कम है। आज लोग आजीविका के लिए आज स्वरोजगार एवं निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्ति के लिए अग्रसर हैं। स्वरोजगार के लिए ज्ञान व कौशल परम् आवश्यक है। निजी क्षेत्र में भी डिग्री की जगह ज्ञान को तरजीह दी जाती है। यदि आपके पास ज्ञान व कौशल है तो डिग्री में उल्लेखित ग्रेड व प्रतिशत का कोई अर्थ नही रह जाता ।उन्होंने विद्यार्थियों को जिज्ञासु बनने के लिए प्रेरित किया। संस्था के सञ्चालक वीरेंद्र तिवारी ने भूत पूर्व विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप संस्था के वास्तविक दूत हैं जो यहाँ से प्राप्त शिक्षा ज्ञान संस्कार को समाज मे जन जन तक पहुचाते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों में समाज मे अपना उत्कृष्टतम योगदान देने का आह्वन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे महाविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्र अनिल टण्डन ने महाविद्यालय में अध्ययन के दौरान प्राप्त अनुभवों को साझा किया। महाविद्यालय में शिक्षा प्राप्त कर चुकी छात्रा हर्षा खरे ने भी अपने विचार सभा मे रखे। कार्यक्रम के अंत मे भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ नरेंद्रनाथ गुरिया ने आभार प्रदर्शन किया। इस बीच छात्रों के द्वारा सांस्कृतिक आयोजन भी किया गया। सभा का सञ्चालन समाज कार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक अभिषेक पाण्डेय ने किया। तकनीकी सहयोग कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक धनेश सूर्या ने प्रदान किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रासेयो प्रभारी संजय बघेल हिंदी विभाग की प्राध्यापक डॉ शैली पाठक रसायन शास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक ऋषभ देव पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
जांजगीर चाम्पाJuly 17, 2025भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने पामगढ़ बिजली ऑफिस में सौपा ज्ञापन
सूरजपुरJuly 10, 2025मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के प्रयासों ने दी सूरजपुर को शैक्षणिक समृद्धि की सौगात
जबलपुरJuly 9, 2025घर में अकेली लड़की को देखकर जागा हैवान, चीखती-चिल्लाती रही नाबालिक, फिर जो हुआ सुनकर कांप उठा रूह
जांजगीर चाम्पाJune 26, 2025थाना मुलमुला क्षेत्र के ग्राम पकरिया से गुमा बच्चा बिलासपुर में मिला.. पुलिस ने रात भर मे खोज निकाला, पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के नेतृत्व मे रात भर चाला सर्च ऑपरेशन