शासकीयकरण को लेकर पंचायत सचिव मिले – मंत्री टी.एस सिंहदेव से सचिवो ने कहा वादा निभाओ

शासकीयकरण को लेकर पंचायत सचिव मिले – मंत्री टी.एस सिंहदेव से सचिवो ने कहा वादा निभाओ

रायपुर – छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिवो द्वारा अपने शासकीय करण को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे हैं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने जो घोषणा पत्र में सचिवो को शासकीयकरण करने का वादा किया था

उसको आज घोषणा पत्र के बनाते समय सचिवों का प्रतिनिधिमंडल को मिलकर वादा किया गया था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आएगा तो सचिवों को शासकीय करण कर दिया जाएगा लेकिन 3 साल होने के बाद भी अभी तक सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है

आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी एस सिंहदेव को ज्ञापन सौंपकर याद दिलाया गया सचिव को अपने 4 सूत्री मांगों को लेकर मंत्री टी एस सिंहदेव को ज्ञापन सौंपा है

Author Profile

GYAN KHARE / EDITOR
GYAN KHARE / EDITOR
रायपुर